Add To collaction

एक प्रयत्न




एक प्रयत्न:  (नज़्म)

असर तेरी प्यारी बातों का,
होता जाता धीरे धीरे।

तूने दिल मे ख़्वाब जगाया
प्यार जगाता धीरे धीरे।

सूखे से मन-चमन मे मेरे,
फूल  खिलाता धीरे धीरे।

तसव्वुर - अरमां जाग उठे हैं
तू भरमाता धीरे धीरे।

दिल तेरी मधुमय बातों को
लिखता जाता धीरे-धीरे।

बदरंग हुए जीवन मे मेरे,
रंग सजाता धीरे धीरे।

राहें जीवन की बड़ी हैं दुर्गम,
' पथिक ' है चलता धीरे धीरे।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़




   15
4 Comments

Gunjan Kamal

09-Apr-2023 08:36 PM

बहुत खूब

Reply

shahil khan

07-Apr-2023 09:49 PM

nice

Reply

Sachin dev

07-Apr-2023 06:17 PM

Nice

Reply